कुमार विश्वास ने साधा निशाना, कहा- ईरानी हो या पाकिस्तानी, फर्क नहीं पड़ता

कुमार विश्वास ने साधा निशाना, कहा- ईरानी हो या पाकिस्तानी, फर्क नहीं पड़ताज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के टिकट पर अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कुमार विश्वास ने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अमेठी की जनता फिल्मी कलाकारों से ऊब चुकी है। ये कलाकार आते हैं, हाथ हिलाते हैं और चले जाते है। लेकिन अब एक अदाकारा (स्मृति ईरानी) भी आ रही हैं।

उन्होंने ईरानी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब ईरानी आए, या पाकिस्तानी आए, या इटालियन आए, या अमेरिकन आए , अमेठी की जनता निर्णय कर चुकी है। विश्वास ने स्मृति के मैदान में खड़े होने को लेकर निशाना साधा और कहा कि मेरी स्मृति जी से पूरी सहानुभूति है। ऐसा कहकर विश्वास ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा है।

विश्वास ने ईरानी के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, राहुल पहले से ही एक अभिनेता हैं और एक और अभिनेत्री लड़ने के लिए आ गई हैं। गांधी अमेठी से निवर्तमान सांसद हैं और इस सीट से 2004 और 2009 में जीत कर संसद पहुंचे हैं।

विश्वास ने कहा, मैं अमेठी में रह रहा हूं और यहां 40 रातें बिताई हैं। अमेठी ने तय कर लिया है कि किसे वोट देना है। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर सौदेबाजी करने का आरोप लगाया है और कहा कि इसी वजह से ईरानी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

गौर हो कि उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर संशय का दौर अब समाप्त हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा सदस्य स्मृति ईरानी को अमेठी से और अजय अग्रवाल को रायबरेली सीट से मैदान में उतारा है। भाजपा के केंद्रीय नेृतत्व की सोमवार देर रात हुई बैठक में राहुल के खिलाफ स्मृति ईरानी को उतारने का फैसला किया गया। स्मृति के आने से अमेठी का चुनाव काफी रोचक हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने अमेठी से पहले ही कुमार विश्वास को मैदान में उतार रखा है। वह काफी पहले से क्षेत्र में प्रचार करने में जुटे हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ )


First Published: Tuesday, April 1, 2014, 12:13
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 12:13
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?