ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती पर ईवीएम तोड़ने का आरोप लगा है। मीसा भारती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मीसा पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगा है। सूत्रों के मुताबिक पटना के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बूथ नंबर 34 पर ईवीएम तोड़ी गई। घटना के वक्त मीसा भारती की मौजूदगी के भी दावे किए जा रहे हैं।
हालांकि मीसा भारती ने इस आरोप से इंकार किया है। मीसा भारती का कहना है कि बूथ नंबर 34 को असमाजिक तत्वों ने घेर लिया था। मीसा के मुताबिक महिलाएं वोट डालने का इंतजार कर रही थीं, जबकि कुछ लोग बूथ में बैठकर बटन दबा रहे थे। मीसा ने बताया कि इसका विरोध करने उन लोगों ने महिलाओं के साथ हाथापाई की। बाद में असमाजिक तत्वों ने ईवीएम को भी तोड़ दिया।
चुनाव आयोग के मुताबिक मीसा भारती के अलावा तकरीबन 20 लोगों के खिलाफ ईवीएम तोड़ने का मामला दर्ज कराया गया है। मीसा के खिलाफ बिहटा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 19:27