
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले गुरु को रोका गया था और अब चेले की बारी है। लालू ने गुरुवार को सुबह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर लिखा कि पहले गुरु को रोका था अब चेले की बारी है।
इसके दो दिन पूर्व भी लालू ने ट्विट कर मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा कि दलितों, पिछड़ों, गरीबों के हकों की लड़ाई के वक्त मोदी कमंडल के रथ पर सवार थे। इन सामाजिक समूहों की बेहतरी के लिए मोदी ने क्या किया?
उल्लेखनीय है कि बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को 1991 में लालू सरकार के दौरान ही रोका गया था। मोदी ने बिहार के बेतिया की चुनावी सभा मेंमंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इसने लालू के साथ के लिए उन्हें जेल से निकाला। मोदी ने इसे `नीच राजनीति` की संज्ञा दी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 15:51