
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लोकसभा चुनाव बाद विभिन्न टीवी चैनलों पर दिखाए गए ‘एक्जिट पोल’ को बेकार बताते हुए उसे अपने साथ-साथ सहयोगी दल कांग्रेस के खिलाफ एक साजिश करार दिया है।
लालू ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए टीवी चैनलों पर दिखाए गए ‘एक्जिट पोल’ खासतौर पर बिहार में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर दिखाए गए चुनाव बाद संभावना को पूरी तरह से बेकार बताया। उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन को नीचा दिखाने, मतगणना को प्रभावित करने तथा मतगणना एजेंट का मनोबल तोडने के उद्देश्य से किये जाने का आरोप लगाया।
लालू ने ‘एक्जिट पोल’ को नकारते हुए बिहार की तकरीबन सभी 40 सीटों पर संप्रग की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चुनाव सर्वेक्षण कराए सही स्थिति से अवगत हैं। हमने जमीनी स्तर पर कडी मेहनत की है और वह जानते हैं कि मतदाताओं ने क्या चुना। हम तकरीबन बिहार की सभी 40 सीट जीत रहे हैं। परिणाम आने दें तब आपको हमारी बात पर विश्वास होगा।
विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा दिखाए गए एक्जिट पोल में बिहार में संप्रग को 10 से 15 सीटों पर विजयी होने की संभावना जतायी गयी है। लालू ने दावा किया कि अगर जातिगत आधार पर भी बात की जाए तो सभी पिछडी जातियां, अनुसूचित जातियां, मुस्लिम और उच्च जाति में गरीब लोगों ने उनके पक्ष में मतदान किया है।
उन्होंने आगामी 16 मई को होने वाली मतगणना स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराए जाने की मांग करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्षधर लोगों के समझौता करने के प्रति आशंका जतायी।
यह पूछे जाने पर कि राजग को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में क्या वह मोदी का समर्थन करेंगे, लालू ने कहा कि वह अलग धातु के बने हैं जो रामविलास पासवान की तरह सांप्रदायिक शक्तियों के साथ कभी नहीं जा सकते। उन्होंने अपने मतगणना एजेंट से जोश को बनाए रखने के साथ गडबडी को लेकर सतर्क रहने की अपील की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 22:23