मोदी ने न तो राजधर्म निभाया, न पति धर्म: लालू

नई दिल्ली : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को यह कहते हुए नरेंद्र मोदी पर हमला बोला कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ‘‘राजधर्म’’ और ‘‘पति धर्म’’ दोनों निभाने में नाकाम रहे हैं।

लालू ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया जब मोदी ने दो दिन पहले ही दाखिल अपने चुनावी हलफनामे में पहली बार अपनी पत्नी का जिक्र किया।

राजद नेता ने कहा, ‘‘मोदी ने न तो कभी राजधर्म निभाया और न ही पति धर्म।’’ वड़ोदरा लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल अपने हलफनामे में मोदी ने पहली दफा खुद को शादीशुदा शख्स घोषित किया है।

इससे पहले, मोदी ने अपने हलफनामों में कभी भी अपनी पत्नी जशोदाबेन के नाम का जिक्र नहीं किया था।

राजग सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 के गुजरात दंगों से निपटने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह ‘‘राजधर्म’’ का पालन करें। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 23:54
First Published: Saturday, April 12, 2014, 23:54
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?