
पटना : बिहार में पल-पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के विधायकों का एक धड़ा जहां एकबार फिर नीतीश कुमार को नेता बनाने पर अड़ा है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जद (यू) को समर्थन देने के मामले में जद (यू) के किसी नेता के साथ संपर्क से इंकार किया है।
जद (यू) के अध्यक्ष शरद यादव रविवार सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे। उन्होंने पटना में पत्रकारों से कहा कि नीतीश के इस्तीफे का फैसला पार्टी का फैसला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनादेश मिला है, उसके लिहाज से आज देश के सामने संविधान की रक्षा का प्रश्न है। उन्होंने कहा कि शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे। इस बीच बिहार के मंत्री और जद (यू) के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह भी दिल्ली से पटना पहुंचे। उन्होंने कहा कि कई विधायकों से उनकी बात हुई है और फिर से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश को मना लिया जाएगा।
इस बीच, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास खाली करने की तैयारी में लगे हुए हैं। जेडीयू के एक नेता के अनुसार, पटना में एक आवास का भी उन्होंने चुनाव कर लिया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जद (यू) सरकार को समर्थन देने के मुद्दे पर शरद यादव या नीतीश कुमार के साथ किसी तरह के संपर्क से इंकार किया है। उन्होंने रविवार को कहा कि जद (यू) के किसी भी नेता से इस संबंध में उनकी कोई बात नहीं हुई है। जद (यू) का यह अपना मामला है। जद (यू) के विधायक दल की बैठक होनी है। राजद सभी स्थितियों पर नजर रखे हुए है। इस बीच बिहार के एक मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी नीतीश कुमार को मनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी दल के विधायकों से बात चल रही है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी पटना में भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पर हो रही है, जिसमें बिहार की राजनीति पर चर्चा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में शर्मनाक पराजय की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव में जद (यू) को दो सीटें मिली है। बिहार विधानसभा में जद (यू) के 117 सदस्य हैं, जबकि भाजपा के 90, राजद के 24, कांग्रेस के चार और अन्य सात सदस्य हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 14:37