ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने आज एक बार फिर भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ की। लता ने कहा कि नरेंद्र मोदी बहुत ही अच्छे इंसान हैं और वह उनकी `फैन` हैं।
स्वर साम्राज्ञी ने ज़ी न्यूज से खास बातचीत में शुक्रवार को कहा, `मोदी जी बड़े अच्छे इंसान हैं और मैं मोदी की फैन हूं। वह मुझे लता दीदी कहकर बुलाते हैं और मुझसे बड़े अच्छे से बात करते हैं। वह मेरा बहुत सम्मान करते हैं। मैं भी उन्हें भाई जैसा मानती हूं।`
लता जी से यह पूछे जाने पर कि वह किन मुद्दों पर वोट करने जाएंगी, इस सवाल का जवाब लता ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह किसी तरह का राजनीतिक बयान नहीं देना चाहतीं। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि वह अपना वोट डालने जरूर जाएंगी।
गौरतलब है कि लता इसके पहले भी नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर चुकी हैं। मोदी की प्रशंसा किए जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। कांग्रेस का कहना था कि भारत रत्न प्राप्त व्यक्ति को किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति की प्रशंसा नहीं करनी चाहिए।
First Published: Friday, April 18, 2014, 14:53