वेस्ट त्रिपुरा में वाम को सरकार की छवि पर भरोसा

अगरतला : माकपा को चुनाव में देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री के रूप में पहचाने जाने वाले माणिक सरकार की स्वच्छ छवि का लाभ मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ ही माकपा को पश्चिमी त्रिपुरा में कांग्रेस के वोटों में संभावित बंटवारे के चलते भी अपने उम्मीदवार शंकर प्रसाद दत्ता की जीत की संभावना प्रबल नजर आ रही है।

पूर्व विधायक तथा सीटू की राज्य ईकाई के सचिव दत्ता को मौजूदा माकपा सांसद खगन दास के स्थान पर मैदान में उतारा गया है। खगन दास अपने खराब स्वास्थ्य के कारण तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। दास 2004 के चुनाव में भी जीते थे। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का विचार है कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कांग्रेस के अच्छे खासे वोटों में सेंध लगाएंगी और इसका फायदा दत्ता को मिलेगा। इस सीट पर दत्ता के अलावा कांग्रेस के अरुणोदय साहा, तृणमूल कांग्रेस के रतन चक्रवर्ती तथा भाजपा के सुधीन्द्र चंद्र दासगुप्ता मैदान में हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 19:32
First Published: Saturday, April 5, 2014, 19:32
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?