
कासरगोड़ (केरल) : केंद्र में सरकार बनाने की भाजपा की संभावनाओं को नकारते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रक्षामंत्री एके एंटनी ने माकपा नीत वामदलों से चुनावों के बाद कांग्रेस का समर्थन करते हुए धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीय एकता के लिए अपनी प्रतिबद्धताएं साबित करने के लिए कहा।
एंटनी ने कहा कि अगर माकपा सांप्रदायिक शक्तियों को किनारे रखने के अपने लक्ष्य को ले कर ईमानदार है तो वह कांग्रेस नेतृत्व में किसी मोर्चा के साथ सहयोग करेगी। एंटनी ने भाजपा द्वारा केन्द्र में सरकार बनाने की संभावना को असंभव बताते हुए यहां एक चुनावी सभा से इतर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे यकीन है कि हम इसमें :केन्द्र में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने में: कामयाब रहेंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को केन्द्र में सत्ता में आने से रोकने के लिए तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियां साथ आएंगी। उन्होंने कहा कि केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ के लिए उपयुक्त माहौल है। एंटनी ने कहा कि राज्य के लोग यूडीएफ के प्रदर्शन से खुश हैं। वे केरल के प्रति संप्रग सरकार की ओर से दिखाए गए सहानुभूतिपूर्ण रूख से संतुष्ट हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि हम पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार लोगों का अच्छा समर्थन पा रहे हैं। युवा माकपा के प्रति बेरूखी जता रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 10:18