नई दिल्ली: वामपंथी दलों ने भाजपा द्वारा अपने घोषणापत्र में राम मंदिर मुद्दे को फिर से उठाए जाने पर सोमवार को सवाल खड़े किए हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता गुरदास दासगुप्ता ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का फिर से राग अलापा है।
दासगुप्ता ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर का निर्माण करने का नारा फिर से दिया है, जिसके पीछे का एकमात्र इरादा देश में हिंदू मतों को अपने पक्ष में करना है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता प्रकाश करात ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र सांप्रदायिक और विघटनकारी है। यह दिखाता है कि हिंदुत्व और कॉरपोरेट शक्ति का मेल कितना खतरनाक हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 19:03