नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में वडोदरा सीट से करेंगे नामांकन, एक चायवाला भी होगा प्रस्‍तावक

नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में वडोदरा सीट से करेंगे नामांकन, एक चायवाला भी होगा प्रस्‍तावकज़ी मीडिया ब्‍यूरो

वडोदरा : बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बुधवार को वड़ोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र थोड़ी देर में दाखिल करेंगे। उनके नामांकन के समय पत्र पर समर्थक के तौर पर एक चाय विक्रेता और शहर के शाही परिवार के एक सदस्य के हस्ताक्षर होंगे।

इस बीच, मोदी नामांकन दाखिल करने के लिए वडोदरा पहुंच चुके हैं और नामांकन से पहले मोदी का रोड शो इस समय जारी है।

गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि चाय विक्रेता किरण महीडा और शाही परिवार के सदस्य शुभांगिनी देवी राजे गायकवाड़ मोदी के नामांकन पत्र पर समर्थक के तौर पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने बताया कि दो अन्य समर्थक नीला मकरंद देसाई और शहर की भाजपा इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल भी मोदी के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। नीला भाजपा के दिवंगत राष्ट्रीय सचिव मकरंद देसाई की पत्नी हैं।

गौर हो कि भाजपा ने मोदी के वडोदरा लोकसभा सीट से नामांकन दायर करने से पूर्व मंगलवार को शहर में उनके चित्रों वाले लगभग 1000 पोस्टर और बैनर ढंक दिये हैं। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि मोदी के चित्रों और पार्टी के संदेशों वाले पोस्टर ढंक दिये गये हैं। मोदी के नामांकन दायर करने के बाद भी अगर वे प्रदर्शित रहते तो उनका खर्च भी उनके (मोदी के) चुनाव खर्च में जोड़ दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने एक उम्मीदवार के चुनाव प्रचार पर खर्च की अधिकतम सीमा 70 लाख रुपये तय की है।
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 09:29
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 09:29
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?