मथुरा : उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट के लिए 24 अप्रैल को होने वाली मतदान प्रक्रिया सात समुंदर पार बैठे भी इंटरनेट के माध्यम से लाइव देखी जा सकेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने 20 शहरी और 20 ग्रामीण क्षेत्र के बूथों का चयन किया है। प्रत्येक बूथ पर एक-एक कैमरा लगा होगा जिससे लाइव मतदान की लगातार वेबकॉस्टिंग की जाएगी।
निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश तथा जिला स्तरीय चुनाव मशीनरी इस वेबकॉस्टिंग से सीधे जुड़ी रहेगी। तीनों स्तरों पर मतदान की पल-पल की कार्रवाई की सीधी निगरानी होती रहेगी।
जिलाधिकारी विशाल चौहान ने आज यहां बताया कि मथुरा जनपद में 1,073 पोलिंग स्टेशन और 1,734 पोलिंग बूथ हैं। इनमें से 40 बूथ ऐसे हैं जो पुलिस और प्रशासन की नजर में संवेदनशील हैं, जिन्हें क्रिटिकल बूथों की सूची में शामिल किया गया है।
इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर वेबकास्टिंग की जाएगी। वेबकास्टिंग के जरिए न केवल निर्वाचन आयोग, प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी और जिला प्रशासन लाइव मतदान देख सकेंगे अपितु आम आदमी भी लाइव फुटेज देख सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 14:38