
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अधिक मतदान कराने और पूर्वांचल में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी ‘गृह सम्पर्क योजना’ के तहत लोगों को गोलबंद करने में जुटा है।
संघ का हालांकि कहना है वह राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है लेकिन स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण की हर गतिविधि में आगे रहते हैं। संघ के पदाधिकारी सीधे भाजपा के लिए वोट मांगने की बात से इंकार कर रहे हैं लेकिन इनका कहना है कि वे मतदाताओं से केवल देश में परिवर्तन में सक्रिय भूमिका निभाने और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि संघ कुछ करेगा नहीं और स्वयंसेवक कुछ छोड़ेगा नहीं। उन्होंने कहा कि संघ के लोग ‘गृह सम्पर्क योजना’ के तहत घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और सामाजिक मुद्दों के आलावा राजनीतिक जागरूकता के विषयों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पूर्वांचल क्षेत्र पर हमारा पूरा जोर है ताकि अधिक से अधिक लोग परिवर्तन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए ज्याद से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें।
गौरतलब है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं जो पूवा’चल क्षेत्र में आता है। वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। पदाधिकारी ने कहा कि हाल ही में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारणी परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें कहा गया है कि वर्तमान सरकार की विश्वसनीयता और देशहित के प्रति उसकी प्रतिबद्धता पर प्रश्चचिन्ह लग गया है और ऐसे में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को देश में परिवर्तन में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि संघ ने तीन चरणों में संगठन के विस्तार का कार्यक्रम रखा है। इसमें पहला चरण 2015 तक, दूसरा 2018 तक और तीसरा 2025 तक पूरा होगा। उनके अनुसार संघ 10 से 12 प्रतिशत की दर से विस्तार करेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 14:20