जगदलपुर : बस्तर के नक्सल प्रभावित जंगली इलाकों मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन शहरी इलाकों में तेजी से मतदान हो रहे हैं। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे तक 18 से 20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
जगदलपुर जैसे शहरी इलाकों में मतदाता भारी संख्या में मतदान के लिए पहुंचे। हालांकि, नक्सलवाद प्रभावित आंतरिक, जंगली इलाकों में मतदाताओं का उत्साह कम रहा। यहां मतदान प्रक्रिया काफी सुस्त है। गौरतलब है कि बस्तर में कुल 1,797 मतदान केंद्रों में से 80 फीसदी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।
बस्तर के 12,98,971 मतदाता आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। कुल मतदाताओं में 6,65,290 महिला और 633,681 पुरुष मतदाता हैं। बस्तर में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व मौजूदा सांसद दिनेश कश्यप और कांग्रेस के दीपक कर्मा के बीच है। दीपक कर्मा विवादस्पद सलवा जुडूम आंदोलन के संस्थापक महेंद्र कर्मा के बेटे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जिले की आदिवासी महिला सोनी सोरी उम्मीदवार हैं। सोनी पर नक्सलवादियों के लिए काम करने का आरोप हैं। इस समय वह जमानत पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 12:35