सोनिया, राहुल और केजरीवाल ने किया मतदान

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। तीनों नेताओं ने अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मतदान किया।

सोनिया ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र में मताधिकार का इस्तेमाल किया। उनके साथ कांग्रेस नेता अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली और हारुन युसुफ भी थे। मतदान के बाद उन्होंने स्याही लगी अपनी अंगुली मीडिया को दिखाई।
केजरीवाल ने मतदान के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर आप प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

इससे पहले अजय माकन ने भी कांग्रेस की जीत के बारे में यही दावा करते हुए कहा था कि जनता कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को एक बार फिर अगले पांच साल के लिए मौका देगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 11:29
First Published: Thursday, April 10, 2014, 11:29
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?