पोलिंग बूथ के लैपटॉप पर मुलायम और अखिलेश की फोटो, जांच के आदेश

पोलिंग बूथ के लैपटॉप पर मुलायम और अखिलेश की फोटो, जांच के आदेशलखनऊ : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को मतदान के दौरान मतदान केंद्र के अंदर एक कर्मचारी के पास लैपटॉप पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो वाला स्टीकर देखा गया। चंदौली के बूथ संख्या 73 के अंदर एक मतदान कर्मी के पास लैपटॉप पर मुलायम और अखिलेश की तस्वीर वाला स्टीकर लगा था। मामला सामने आने के बाद हालांकि फोटो हटा दिया गया और जांच के आदेश दिए गए।

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि जिलाधिकारी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मामले को गंभीर बताते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि निर्वाचन आयोग को पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करनी चाहिए, कि कहीं यह मतददाताओं को प्रभावित करने की कोशिश तो नहीं थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 13:44
First Published: Monday, May 12, 2014, 13:44
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?