बिहार : दोपहर 2 बजे तक 40.17 फीसदी मतदान

पटना : बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के छह चरणीय चुनावों के दूसरे चरण में आज सात संसदीय क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू मतदान की रफ्तार धीमी रही लेकिन अब अपराह्न दो बजे तक 40.17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है। जिन सात संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान जारी है उनमें पटना साहिब, पाटलीपुत्र, नालंदा, जहांनाबाद, मुंगेर, आरा और बक्सर शामिल हैं।

पटना के पशु चिकित्सा कालेज स्थित एक मतदान केंद्र पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बड़ी पुत्री और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने मतदान किया। जमालरोड स्थित मतदान केंद्र संख्या 116 पर पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

इन सभी सातों निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 11,846 मतदान केंद्रों पर आज कुल 1.22 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें 65,89596 पुरुष मतदाता एवं 56,45,767 महिला मतदाता और 519 अन्य मतदाता शामिल हैं। इन मतदाताओं में से 4,10,684 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

इन 11,846 मतदान केंद्रों में से 5,885 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं जहां मतदान के लिए अर्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है। इन सातों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 44 बिहार विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं जिनमें 37 पर मतदान का समय सुबह सात बजे शाम छह बजे तक तथा नक्सल प्रभावित सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक निर्धारित किया गया है।

दूसरे चरण का चुनाव निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस और 20 हजार होमगार्ड के अतिरिक्त सुरक्षा बलों की कुल 226 कंपनियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 152 और 74 बीएमपी की कंपनियां शामिल हैं। हवाई गश्त के लिए दो हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है तथा 370 मोटरसाइकिलों और 30 मोटरबोटों की सेवा ली जा रही है। चिकित्सकीय आपात स्थिति के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है। निष्पक्ष मतदान के लिए 703 मतदान केंद्रों पर वीडियो कैमरो 2016 पर डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं। कुल 631 मतदान केंद्रों से लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था है।

बिहार की इन सातों लोकसभा सीटों से अपना भाग्य आजमा रहे कुल उम्मीदवारों की संख्या 117 है जिनमें जिनमें 9 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। इन 117 उम्मीदवारों में से मुख्य प्रत्याशियों में पटना साहिब पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिने अभिनेता भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार कुणाल सिंह एवं नीतीश सरकार से हाल में इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई परवीन अमानुल्लाह शामिल हैं।

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पाटलिपुत्र संसदीय सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी पुत्री मीसा भारती, कभी लालू के भरोसेमंद रहे रामकृपाल यादव, आरा से पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह, मुंगेर से जदयू के निवर्तमान सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, बक्सर से पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह और अश्विनी कुमार चौबे और जहानाबाद से बिल्डर अनिल शर्मा शामिल हैं। रामकृपाल यादव राजद छोड़कर अब भाजपा के टिकट पर उनकी पुत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 09:07
First Published: Thursday, April 17, 2014, 09:07
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?