लोकसभा चुनाव के तीसरे राउंड में बंपर वोटिंग, 14 राज्यों की 91 सीटों पर हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे राउंड में बंपर वोटिंग, 14 राज्यों की 91 सीटों पर हुआ मतदाननई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के तहत आज उत्तरप्रदेश और बिहार सहित 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों के लिए भारी मतदान हुआ वहीं बिहार में एक नक्सली हमले में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए। चंडीगढ में सबसे ज्यादा 74 फीसदी लोगों ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया । यहां 2009 के लोकसभा चुनाव में 64 प्रतिशत मतदान हुआ था ।

छत्तीसगढ, ओडिशा और बिहार में नक्सली हिंसा की घटनायें हुईं जिनमें केन्द्रीय सुरक्षा बल के दो जवान मारे गये जबकि राज्य पुलिस का एक जवान शहीद हो गया।पिछले लोकसभा चुनावों के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत काफी अधिक है।केरल में लोकसभा की सभी 20 सीटों के लिए हुए मतदान में 73.4 फीसदी वोट पड़े । यहां 2009 के लोकसभा चुनाव में 73.2 प्रतिशत मतदान हुआ था ।

उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्सी ने मतदान का ब्यौरा देते हुए बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के लिए आज हुए मतदान में 65 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । पिछली लोकसभा चुनाव में यहां 51.30 प्रतिशत वोट डाले गये थे । पिछले साल अगस्त में दंगों का दंश झेल चुके मुजफ्फरनगर में 67.78 फीसदी तथा शामली में 70.85 फीसदी मतदान होने की खबर है ।

छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 51.5 फीसदी मतदान हुआ । यहां पिछली बार 47. 33 प्रतिशत मतदान हुआ था । चुनाव आयोग ने बताया कि सभी सीटों पर मतदान का प्रतिशत बढ सकता है । अनेक स्थानों से अभी अंतिम आंकड़ा आना बाकी है क्योंकि अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदान के निर्धारित समय के समाप्त होने के बाद भी वोट करने के लिए लाइनों में लगे थे ।

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के लिए करीब 1.27 करोड़ मतदाताओं में से 64 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जो 2009 के मुकाबले 12 फीसदी अधिक है। यहां कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है । आज के मतदान से कुल डेढ़ सौ उम्मीदवारों का राजनीति भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया । चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में मत प्रतिशत थोड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कई मतदान केंद्रों पर लोग वोट डालने के लिए कतारों में लगे थे ।

छत्तीसगढ, ओडिशा और बिहार में नक्सल हिंसा से जुड़ी घटनाओं में सीआरपीएफ के दो जवान और राज्य पुलिस का एक जवान मारा गया । ओडिशा में माओवादी इवीएम मशीन छीन ले गये ।

बिहार की 40 में से छह सीटों के लिए हुए चुनाव में 55 फीसदी मतदान हुआ । पिछली बार यहां 41 फीसदी मतदान हुआ था । चुनाव आयोग ने बिहार के जमुई में 19, नवादा में दो और गया में एक मतदान केन्द्र पर मतदान स्थगित करने का निर्णय किया है क्योंकि सुरक्षा कारणों को देखते हुए वहां मतदान कर्मियों को नहीं भेजा गया । मतदान की ताजा तिथि जल्द घोषित की जायेगी । झारखंड की चार सीटों के लिए 58 फीसदी मतदान हुआ जबकि पिछली बार यहां 50.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुछ छिटपुट छटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा । राज्य की कुल 14 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है ।

मध्यप्रदेश में नौ सीटों के लिए चुनाव हुआ जहां 54.13 फीसदी मतदान की सूचना है जबकि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 65 फीसदी मतदान हुआ जबकि गत चुनावों में यहां 68 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उप चुनाव आयुक्त आलोक शुक्ला ने बताया कि हरियाणा में पिछली बार 68 प्रतिशत वोट पड़े थे और इस बार यह आंकड़ा 73 फीसदी तक पहुंच सकता है । ओडिशा में 42.38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया । ओडिशा में लोकसभा के साथ साथ विधानसभा के लिए भी चुनाव हो रहे हैं । ओडिशा में माओवादी एक ईवीएम मशीन छीन ले गये जबकि एक अन्य की बैटरी ले गये। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़ में मतदान का आंकड़ा 74 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है जबकि पिछले चुनावों में यह 64 प्रतिशत था। यहां से रेल मंत्री पवन कुमार बंसल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं । उनके खिलाफ भाजपा की किरण खेर और आम आदमी पार्टी से गुल पनाग चुनावी मैदान में हैं ।

जम्मू कश्मीर में जम्मू लोकसभा सीट पर 66.29 फीसदी मतदान हुआ जो पिछली बार के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। महाराष्ट्र में 54.13 फीसदी जबकि अंडमान निकोबार की एक सीट के लिए 67 प्रतिशत और लक्ष्यदीप में 71.34 फीसदी मतदान हुआ । (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 08:02
First Published: Thursday, April 10, 2014, 08:02
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?