राजस्थान : 20 सीटों के लिए मैदान में 239 उम्मीदवार

जयपुर : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में राजस्थान की 25 में से 20 सीटों के लिए 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह (निर्दलीय) और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया (निर्दलीय) समेत 239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 20 सीटों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि के आज अन्तिम दिन 46 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। राजस्थान निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि नामांकन वापसी के अन्तिम दिन 46 उम्मीदवारों के नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में 239 उम्मीदवार रह गये है।

नामांकन वापसी का समय निकल जाने के बाद भाजपा का टिकट नहीं मिलने से रूष्ठ होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले बाड़मेर से भाजपा के दिग्गज वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह और सीकर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया चुनाव मैदान में डटे रहने के कारण दोनों संसदीय सीटों पर मुकाबला रोचक हो गया है।

बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जसवंत सिंह ने नामांकन पत्र वापस लेने से इंकार कर दिया है, उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी वरिष्ठ नेता ने उनसे इस सम्बध में सम्पर्क नहीं किया है। सीकर संसदीय सीट से पूर्व राजग सरकार में मंत्री रहे सुभाष महरिया ने चुनाव मैदान में डटे होने की जानकारी देते हुए कहा, ‘मैं अपने शुभचिन्तकों और कार्यकर्ताओं का भरोसा नहीं तोड़ सकता।’ इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘पार्टी ने जिलाध्यक्षों से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के सामने खडे पार्टी से जुडे कार्यकताओं (बागी उम्मीदवार) की सूचना प्रदेश मुख्यालय को तुरंत भेजने के निर्देश दिये हैं, ताकि यह मामला पार्टी की अनुशासन समिति को भेजा जा सके।’

परनामी ने कहा, ‘अनुशासन समिति की सिफारिश पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के सामने चुनाव मैदान में रह गये बागी कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर सकती है।’ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष परनामी के इस निर्देश के बाद बाड़मेर से चुनाव मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह और सीकर से चुनाव लड़ रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष महरिया से प्रतिक्रिया के लिए सम्पर्क नहीं हो सका।

राजस्थान के प्रथम चरण में 20 लोकसभा सीटों के लिए 17 अप्रैल को होने वाले चुनावी समर में केन्द्रीय राज्य मंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट (अजमेर), अखिल भारतीय कांग्रेस के महामंत्री डॉ. सीपी जोशी (जयपुर ग्रामीण), केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास (चित्तौडगढ़), भाजपा उम्मीदवार निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह (जयपुर ग्रामीण), भाजपा के दुष्यंत सिंह (बारां-झालावाड़), पूर्व केन्द्रीय मंत्री बूटा सिंह (जालौर), निर्दलीय जसवंत सिंह (बाड़मेर), सुभाष महरिया (सीकर) प्रमुख उम्मीदवार हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.सी. गुप्ता ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया में 29 मार्च को नाम वापसी के आखिरी दिन 46 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। छह संसदीय क्षत्रों (बीकानेर, सीकर, नागौर, उदयपुर, बांसवाडा, चित्तौडगढ़) को छोड़कर सभी सीटों से नाम वापस लिये गए। सबसे ज्यादा नाम जयपुर और जोधपुर से सात-सात उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। गुप्ता के अनुसार श्रीगंगानगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया, चूरु से दो, झुन्झुनूं से एक, जयपुर (ग्रामीण) से तीन, अजमेर से दो, पाली से छह, बाड़मेर से चार, जालोर से छह, राजसमंद से तीन, भीलवाड़ा से एक, कोटा से एक एवं झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 22:02
First Published: Saturday, March 29, 2014, 22:02
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?