चुनाव के बाद बहुत से बदलाव होंगे: विनोद खन्ना

चुनाव के बाद बहुत से बदलाव होंगे: विनोद खन्नामुंबई: अनुभवी अभिनेता-राजनीतिज्ञ विनोद खन्ना कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव के बाद तेजी से बदलाव होंगे, जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी। विनोद भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के परिणाम 16 मई को घोषित किए जाएंगे। विनोद ने कहा, एक बार हमारी सरकार आ जाए, फिर बहुत सारे बदलाव होंगे।

खन्ना ने पंजाब से लौटने के बाद कहा, आप जमीनी स्तर पर कई सारे बदलाव बहुत तेजी के साथ होते देखेंगे। हम सब दुनिया से परे परिवर्तन की बातें तो करते हैं, लेकिन अब यह जमीनी स्तर पर दिखाई देगा। लाखों लोगों के जीवन में प्रभावी तरीके से बदलाव आएगा।

उन्होंने कहा कि राजनीति उनकी पहली जिम्मेदारी है, लेकिन फिल्मों के लिए वह समय निकाल लेते हैं, यह कला उन्हें बहुत अच्छे से आती है। जहां तक फिल्मों के निर्देशन की बात है, तो उन्हें लगता है कि इस सपने को पूरा करने का समय निकल चुका है। उन्होंने कहा, काफी साल पहले मैं फिल्म निर्देशन करना चाहता था। मैं अपनी फिल्मों के निर्देशकों का सहायक निर्देशक हुआ करता था। उन्होंने `कुर्बानी` और `मुकद्दर का सिकंदर` जैसी मशहूर और लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है।

उन्होंने दर्शकों द्वारा हास्य फिल्मों और अभिनेताओं को स्वीकारे जाने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, हास्य का स्वागत है। हर कोई अब 60वें दशक के दौर से बाहर आ चुका है। लोगों की सोच बदल चुकी है और दर्शक वास्तविकता को स्वीकार करने लगे हैं। अब कोई भी दबी हुई जिंदगी नहीं जीना चाहता, खासकर युवा पीढ़ी तो बिल्कुल नहीं। पुरस्कारों की चर्चा पर खन्ना ने कहा, मुझे ज्यादा नहीं मालूम। मुझे लगता है कि बहुत सारे पुरस्कारों की भरमार इसे मजाक बना देती है। पर हां मेरा यह भी मानना है कि कुछ पुरस्कार बेहद सम्मानीय होते हैं, बशर्ते पारदर्शी तरीके से सारी प्रक्रिया हो।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 13:33
First Published: Sunday, May 11, 2014, 13:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?