
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आज पूरे गुजरात, पंजाब सहित उत्तर प्रदेश और बिहार आदि की कुछ सीटों को मिलाकर कुल 89 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।
सात राज्यों और दो संघ शासित प्रदेशों में कल कुल 13.83 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 89 सांसदों का चयन करेंगे। पहले के छह चरणों में 349 संसदीय सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है।
आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद अस्तित्व में आने वाला नया राज्य तेलंगाना भी अपने संसदीय प्रतिनिधियों के साथ पहले विधानसभा का चुनाव करेगा। आंध्रप्रदेश के इस क्षेत्र में 119 विधानसभा सीटों और 17 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है।
एकबार फिर आज के मतदान में कांग्रेस और भाजपा का बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है क्योंकि पिछले चुनाव में इन सीटों में से दोनों दलों को क्रमश: 35 और 23 सीटें मिली थीं।
पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के लिए भी इस चुनाव में काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है राज्य में अकाली दल और कांग्रेस के बीच कड़ा टक्कर है। तेलंगाना में जमकर प्रचार में जुटी टीआरएस, और केन्द्र में राज्य के गठन की अनुमति देने वाली कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है क्योंकि दोनों ही राज्य के गठन को भुनाने में जुटे हुए हैं।
इस क्षेत्र से टीआरएस के पास दो सीटें हैं जबकि पिछले चुनाव में तेदेपा को भी दो ही सीटें मिली थीं।
आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें से जदयू और तृणमूल कांग्रेस के पास पांच-पांच सीटें हैं जबकि माकपा के पास चार सीटें हैं।
नरेन्द्र मोदी गुजरात की वडोदरा सीट से लोकसभा चुनावों में कदम रख रहे हैं। गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान आज होना है। इस सीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री का मुकाबला कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री से है। इसके अलावा मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं जहां मतदान लोकसभा चुनाव के अंतिम और नौवें चरण में 12 मई को होना है। इस सीट पर भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का मुकाबला दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय से है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी एक बार फिर गुजरात के गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में आज गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली के अलावा लखनऊ और कानपुर सहित 14 सीटों पर मतदान होना है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रही हैं। कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सीट रही लखनऊ से भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह जबकि कानपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
गाजियाबाद के निवर्तमान सांसद राजनाथ सिंह का मुकाबला उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रमुख रीता बहुगुणा जोशी और आप प्रत्याशी जावेद जाफरी से है। वाराणसी के निवर्तमान सांसद मुरली मनोहर जोशी कानुपर से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जबकि उनके खिलाफ खड़े कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल अपनी सीट बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
गुजरात सहित पंजाब में भी आज एक ही चरण में मतदान होना है। पंजाब में स्वर्ण मंदिर के शहर अमृतसर में मुकाबला राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता अरुण जेटली और कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अमरिन्दर सिंह के बीच है। भाजपा नेता अरुण जेटली पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राजग की सरकार बनने पर सीट से जीतने के बाद जेटली को सरकार में काफी महत्वपूर्ण भूमिका मिलने की संभावना है। दूसरी ओर अमरिन्दर सिंह जीत के जरिए अपनी राजनीतिक स्थिति को फिर से पाने का प्रयास कर रहे हैं। जीत के बाद सिंह 13 लोकसभा सीटों वाले पंजाब में कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेता के रूप में स्थापित हो जाएंगे। पंजाब में आज हो रहे मतदान के दौरान एक दिलचस्प मुकाबला भटिंडा सीट पर शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर और उनके देवर मनप्रीत बादल (कांग्रेस) के बीच है।
कांग्रेस नेता अंबिका सोनी आनंदपुर साहिब सीट से लड़ रही हैं जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व बॉलीवुड स्टार विनोद खन्ना गुरदासपुर से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर एक बार फिर पटियाला से चुनाव लड़ रही हैं।
जम्मू-कश्मीर में आज सिर्फ श्रीनगर में मतदान होना है। यहां से नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। आतंकवाद के कारण पिछले चुनावों में यहां मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। अब्दुल्ला का मुकाबला 11 लोगों से जिसमें सबसे मजबूत प्रत्याशी राज्य के पूर्व वित्तमंत्री व पीडीपी नेता तारीक हमीद कारा हैं।
बिहार में सात सीटों के लिए मतदान होना है। इस चरण में मधपुरा से जदयू अध्यक्ष शरद यादव का मुकाबला राजद के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से होना है। वहीं दरभंगा सीट पर मुकाबला भाजपा प्रत्याशी क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राजद नेता एम. ए. ए. फातमी के बीच है। राज्य में छह चरणों में लोकसभा चुनाव होना था, जिसमें से चौथे चरण के लिए मतदान आज होना है।
पश्चिम बंगाल में कुल पांच चरण में मतदान होना था जिसके तीसरे चरण में कल नौ सीटों पर 87 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आज के मतदान में बप्पी लाहिड़ी, पत्रकार से नेता बने चंदन मित्रा और अभिनेता जॉर्ज बाकर के सहारे भाजपा पहली बार राज्य में बड़ी जीत हासिल करने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि ज्यादतर चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा को नौ में से एक भी सीट नहीं मिलेगी हालांकि उसके मतप्रतिशत में कुछ वृद्धि हो सकती है। आज के मतदान में तृणमूल के प्रत्याशी हैं निवर्तमान सांसद शताब्दी रॉय, कल्याण बनर्जी और सुल्तान अहमद। इनके अलावा पार्टी ने पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी को भी मैदान में उतारा है।
अभी तक अविभाजित आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र की बात करें तो.. देश का 29वां राज्य बनने वाले इस क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और तेलगू देशम-भारतीय जनता पार्टी (तेदेपा-भाजपा गठबंधन) के बीच है। यह नया राज्य दो जून से अस्तित्व में आएगा।
यहां चुनाव में मुख्य मुकाबला टीआरएस और कांग्रेस के बीच है लेकिन तेदेपा-भाजपा गठबंधन को भी लाभ होने की पूरी संभावना है।
इस क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में.. केन्द्रीय मंत्री एस. जसपाल रेड्डी, टीआरएस अध्यक्ष के. चन्द्रशेखर राव, लोकसत्ता पार्टी के अध्यक्ष एन. जयप्रकाश नारायण और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं।
केन्द्र शासित प्रदेशों में दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली में कल होने वाले मतदान के दौरान भाजपा दोनों सीटों को बचाने का प्रयास करेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 00:09