जनादेश 2014 का आज खुलेगा पिटारा, तय होगी किसकी सरकार

जनादेश 2014 का आज खुलेगा पिटारा, तय होगी किसकी सरकारनई दिल्ली : देश में नई सरकार किसकी होगी इसका फैसला आज तय हो जाएगा। एक महीने से अधिक समय तक कुल नौ चरणों में संपन्न हुए चुनाव में पड़े वोटों की शुक्रवार को गणना की जाएगी।

चुनाव आयोग के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, देशभर में 989 केंद्रों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। देशभर में 668 महिलाओं व पांच किन्नरों सहित 8,251 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम से निकले जनादेश से होगा। उम्मीदवारों में 3,234 निर्दलीय हैं। शुरुआती रुझान जल्द आने शुरू हो जाएंगे और ज्यादातर परिणाम मध्याह्न तक साफ हो जाएंगे।

16वीं लोकसभा चुनावों के बड़े खिलाड़ी कौन होने वाले हैं, इसके बारे में एक निर्णायक तस्वीर दोपहर तक सामने आ जाएगी। शीर्ष नेताओं नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं। भारतीय इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी।

मतों की गणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और डाक के जरिए पड़े मतों की गणना की जाएगी। निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गणना के बाद ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गणना प्रक्रिया शुरू होगी। ईवीएम को वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों और उम्मीदवारों के गणना एजेंटों की मौजूदगी में चालू किया जाता है और प्रत्येक मशीन से परिणाम हासिल करने के लिए ‘रिजल्ट कमांड’ दी जाती है।

इन लोकसभा चुनावों में पहली बार ‘उपरोक्त में से कोई भी नहीं’ या नोटा के विकल्प को ईवीएम पर लाया गया है। उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देश दिए गए थे कि जो लोग इस विकल्प का इस्तेमाल करते हैं, उनकी गोपनीयता बरकरार रखी जाए। नोटा बटन के ईवीएम पर लगने से पहले मतदाताओं को मतदान केंद्र पर 49 ‘ओ’ फॉर्म भरना पड़ता था और इसमें उनकी पहचान जाहिर होने का जोखिम रहता था।

जिन केंद्रों पर पेपर ट्रायल ऑडिट का इस्तेमाल हुआ है, वहां गणना एजेंट ड्रॉप बॉक्स में पड़ी पर्चियों की गणना करवा सकता है लेकिन अंतिम गणना निर्वाचन अधिकारी द्वारा ही की जाएगी। सभी चरणों में चुनाव मोटे तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से ही संपन्न हो गए। हालांकि माओवादियों द्वारा अंजाम दी गई कुछ घटनाएं और कुछ चुनावी हिंसा भी देखने में आई।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा मतदान (66.38 प्रतिशत) हुआ है। इन चुनावों में लगभग 81.4 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह संख्या आम चुनावों के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा है।

निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने बताया कि हम कल होने वाली मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार हैं। किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि देश भर से मतगणना प्रक्रिया से आए आंकड़े को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अगले पांच मिनट में डाल दिया जाएगा।

सात अप्रैल से 12 मई के बीच 81.4 करोड़ में से 66 फीसदी मतदाताओं ने लोकसभा के 543 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान किया था। चुनाव बाद के विभिन्न सर्वेक्षणों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इसके गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। मतगणना हालांकि सुबह आठ बजे शुरू होगी, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी मतगणना केंद्र पर इससे पहले पहुंचने शुरू हो जाएंगे। निर्वाचन आयोग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मतगणना में शामिल सभी कर्मियों को शुक्रवार सुबह पांच बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है। वे बिना मोबाइल फोन के आएंगे और पूरी प्रक्रिया से पहले उन्हें बाहर जाने नहीं दिया जाएगा।

शुरुआती रुझान जल्द आने शुरू हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव के आखिरी परिणाम मध्याह्न तक साफ हो जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि लेकिन ज्यादातर परिणाम शाम तक साफ होंगे। 10 चरणों में हुए मतदान के दौरान 17.2 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल हुआ, जिसे देश भर में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांगरूम में रखा गया है। मतगणना के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के हजारों जवानों को तैनात किया गया है। ब्रह्मा ने विश्व के सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भारी संख्या में हुए मतदान की प्रशंसा की।

ब्रह्मा ने कहा कि हम बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए मतदाताओं के आभारी हैं। हम इस बार बड़ी संख्या में हुए मतदान को लेकर बेहद खुश हैं।

एक बार नतीजे घोषित हो जाने पर विजेता उम्मीदवारों के नाम निर्वाचन आयोग द्वारा जारी राजपत्र में प्रकाशित किए जाएंगे। राजपत्र अधिसूचना के साथ अगली लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 12:28
First Published: Thursday, May 15, 2014, 12:28
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?