मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर 61.57 प्रतिशत मतदान

भोपाल : मध्यप्रदेश में इस माह हुए लोकसभा चुनाव में सभी 29 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 61.57 रिकार्ड किया गया है। मतदान का यह प्रतिशत वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 10.40 प्रतिशत अधिक है।

चुनाव आयोग के एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘मध्यप्रदेश में अप्रैल में तीन चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 61.57 रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में 51.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस प्रकार इस बार वर्ष 2009 की तुलना में 10.40 प्रतिशत अधिक है।’ वर्ष 2014 के मतदान के प्रतिशत में हुई अभूतपूर्व वृद्धि, वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव के प्रतिशत 61.74 की तुलना में मामूली अंतर से कम है। हालांकि अभी मतदानकर्मियों और सर्विस वोटर को जारी किये गये 46,042 डाक मतपत्रों की इसमें गणना नहीं की गई है।

मध्यप्रदेश में गुरुवार को हुए तीसरे और अंतिम चरण के 10 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। मतदाताओं के उत्साह और निर्वाचन आयोग के जागरुकता अभियान के फलस्वरुप तीसरे चरण के मतदान का प्रतिशत 66.66 प्रतिशत रहा है। मतदान का यह प्रतिशत वर्ष 2009 में इन संसदीय क्षेत्रों में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग 12.82 प्रतिशत अधिक है।

तीसरे चरण के तहत 10 संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान में 70.98 प्रतिशत पुरुष और 62.08 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तीसरे चरण में सर्वाधिक 71.35 प्रतिशत मतदान मंदसौर संसदीय क्षेत्र में दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम 62.25 प्रतिशत मतदान इंदौर में हुआ।

इनके अलावा तीसरे चरण के मतदान में विदिशा संसदीय क्षेत्र में 65.63, देवास में 70.72, उज्जैन में 66.59, रतलाम में 63.52, धार में 64.49, खरगौन में 67.07, खंडवा में 70.99 और बैतूल संसदीय क्षेत्र में 65.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। तीसरे चरण में अन्य मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 15.38 रहा है।

मध्यप्रदेश में मतदाता जागरुकता के प्रति चले व्यापक अभियान के फलस्वरुप तीसरे चरण के मतदान में उल्लेखनीय वृद्धि परिलक्षित हुई है। पहले चरण के नौ संसदीय क्षेत्र के मतदान का प्रतिशत 63.55 और दूसरे चरण के 10 संसदीय सीटों पर मतदान 54.64 प्रतिशत रहा था। इस प्रकार मध्यप्रदेश में इस वर्ष अप्रैल में 29 संसदीय क्षेत्र के लिए हुए तीन चरण के निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 61.57 रहा। इसमें 66.05 प्रतिशत पुरुष और 56.52 महिलाओं ने मतदान किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 23:08
First Published: Friday, April 25, 2014, 23:08
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?