राहुल गांधी ने ‘कमल’ बने होने पर जताई आपत्ति

राहुल गांधी ने ‘कमल’ बने होने पर जताई आपत्तिअमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अमेठी लोकसभा सीट में चुनाव के लिए मतदान के दौरान एक विद्यालय की कक्षा में बने बूथ में ब्लैक बोर्ड पर भाजपा का चुनाव निशान ‘कमल’ बने होने पर आपत्ति की।

कांग्रेस के स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मतदान के दौरान क्षेत्र में घूम रहे राहुल जब तिलोई के फुलवा गांव में स्थित एक स्कूल में बने बूथ के अंदर गये तो ब्लैक बोर्ड पर कमल का फूल बना देखकर वहां मौजूद लोगों से आपत्ति की।

हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर तिलोई के उप जिलाधिकारी ए. के. सिंह ने कहा कि अभी उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आयी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 12:38
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 12:38
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?