केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी : मुलायम

बालाघाट (मप्र) : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां दावा किया है कि अप्रैल में शुरू हो रहे आम चुनावों के बाद केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें उनकी पार्टी की अहम भूमिका रहेगी।

यादव ने बालाघाट संसदीय सीट पर अपने पार्टी के उम्मीदवार अनुभा मुंजारे के समर्थन में आज यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘इन लोकसभा चुनावों के बाद केवल तीसरा मोर्चा ही केन्द्र में सत्ता में आएगा और समाजवादी पार्टी उसमें अहम किरदार के रूप में रहेगी।’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उनका :मोदी: प्रधानमंत्री बनने का सपना केवल ‘दिवा स्वप्न’ ही रह जाएगा, क्योंकि भाजपा इस बार के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश से एक भी सीट जीतने में सफल नहीं होगी।

यादव ने कहा, ‘भाजपा कुछेक राज्यों में ही अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। देश के अधिकतर राज्यों में भाजपा को बहुत ही कम सीटें मिल पाएंगी और उत्तर प्रदेश में तो इस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। ऐसी स्थिति में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के सपने ‘दिवा स्वप्न’ साबित होंगे।’

सपा अध्यक्ष ने बताया कि देश में मुसलमानों की हालात ठीक नहीं हैं, क्योंकि वे आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से आज भी पिछड़े हुए हैं, जिसे सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी स्वीकारा गया है। बाद में सिवनी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यादव ने आरोप लगाया कि मोदी के गुजरात के विकास के दावे खोखले हैं और उनका कोई सार नहीं है। सिवनी बालाघाट संसदीय सीट का एक हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनके बेटे अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। यादव ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में बिजली, पानी और सड़क की हालत अन्य राज्यों से कहीं बेहतर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 21:16
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 21:16
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?