वडोदरा में मोदी के खिलाफ पोस्टर युद्ध में मिस्त्री रिहा

वडोदरा : नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लड़ रहे राहुल गांधी के विश्वस्त कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री को वडोदरा की सड़कों पर नाटकीय घटनाक्रम में समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के पोस्टर को फाड़ने के बाद उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मिस्त्री और उनके 33 समर्थकों को बाद में एक मजिस्ट्रेट ने पांच-पांच हजार रूपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

नगर पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा कि मिस्त्री सहित 20 लोगों पर उपद्रव करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और गलत तरीके से इकट्ठा होने के आरोप लगे हैं जबकि 14 अन्य पर केवल अवैध रूप से एकत्रित होने के आरोप हैं। टीवी फुटेज में दिखाया गया कि 69 वर्षीय कांग्रेस महासचिव हाथ में अपना पोस्टर लेकर सीढ़ी पर चढ़े और रोड डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे पर टंगे मोदी के पोस्टर पर अपना पोस्टर लगाने का प्रयास किया।

वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) द्वारा सड़क किनारे विज्ञापन के लिए सभी स्थानों को बुक कराए जाने के बाद मिस्त्री और भाजपा के बीच पोस्टर युद्ध छिड़ गया है। इन सभी स्थानों पर भाजपा ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के पोस्टर लगा रखे हैं। मिस्त्री जिले के अधिकारियों और वीएमसी से विज्ञापन स्थलों में उचित हिस्सा मांगते रहे हैं।

समस्या आज सुबह तब शुरू हुई जब कांग्रेस समर्थकों ने मोदी के कुछ पोस्टर फाड़कर उनकी जगह अपने नेता के पोस्टर लगा दिए। पुलिस ने इसमें हस्तक्षेप किया और मिस्त्री को मोदी के पोस्टर पर अपना पोस्टर चिपकाने से रोक दिया और उनकी सीढ़ी जब्त कर ली। डीसीपी दीपांकर त्रिवेदी ने कहा कि मिस्त्री या कांग्रेस के अन्य नेताओं ने ‘कार्यक्रम’ के लिए अनुमति नहीं ली थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 23:20
First Published: Thursday, April 3, 2014, 23:20
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?