मध्‍य प्रदेश: 318 उम्मीदवार नहीं बचा पाए जमानत

भोपाल : मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ने वाले कुल 378 उम्मीदवारों में से 318 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इनमें आम आदमी पार्टी के सभी 29 प्रत्याशी शामिल हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में रविवार को यहां कहा गया है कि प्रदेश में 378 उम्मीदवारों में से 318 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। केवल 60 उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में सफल रहे हैं। इनमें प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सभी 29-29 उम्मीदवारों के अलावा बहुजन समाज पार्टी :बसपा: के दो प्रत्याशी शामिल हैं।

बसपा के जो दो प्रत्याशी जमानत बचाने में सफल रहे हैं, उनमें वृंदावन सिंह सिकरवार (मुरैना) और देवराज सिंह पटेल (रीवा) हैं। मुरैना सीट से सिकरवार 2,53,586 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे अनूप मिश्रा ने उन्हें 1,32,981 मतों से पराजित किया। वहीं पटेल को रीवा सीट में।,75,567 मत मिले और वह भाजपा और कांग्रेस के बाद वह तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा, कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवारों के अलावा किसी भी दल का कोई उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सका है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 14:21
First Published: Sunday, May 18, 2014, 14:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?