उद्योग लाना बड़ा चुनावी मुद्दा :विनोद खन्ना

गुरदासपुर : अभिनेता से नेता बने विनोद खन्ना ने मंगलवार को कहा कि अगर वह अपने क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होते हैं तो उनका मुख्य चुनावी मुद्दा अपने निर्वाचन क्षेत्र में उद्योग को लाना है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पीपीसीसी अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने उनसे पूछा कि वह गुजरात के कच्छ इलाके में सिख किसानों को खाली कराने के मुद्दे पर अपना रख स्पष्ट करें।

खन्ना ने कहा, उद्योग लाना और नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार से जरूरी अनुमति हासिल करना मेरा प्रमुख लक्ष्य होगा। यह क्षेत्र में बेरोजगारी को कम करने में मदद करेगा। खन्ना के खिलाफ गुरदासपुर सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा मैदान में हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 10:51
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 10:51
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?