माल्दा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी माल्दा जिले के एक होटल में आग लगने की घटना में बाल बाल बच गयीं। वह 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिहाज से प्रचार करने के दौरान होटल में ठहरी थीं।
पुलिस ने कहा कि कमरे के एसी में शाम करीब 6:40 बजे आग लग गयी जिस समय ममता टॉयलेट में थीं। उन्होंने धुआं महसूस करने के बाद अपने सहयोगी जयदीप को जोर से आवाज लगाई।
अभिनेता से तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य बने मिथुन चक्रवर्ती के साथ प्रचार कर रहीं ममता बनर्जी के साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री मदन मित्रा भी थे। उन्होंने बताया, ‘ममता बनर्जी की आवाज सुनकर जयदीप उनकी मदद के लिए पहुंचे और उन्हें कंबल से लपेटकर कमरे से बाहर निकाला। कमरे में धुआं भरा हुआ था।’ पुलिस ने कहा कि तत्काल एक डॉक्टर को बुलाया गया और उनकी जांच की गयी।
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया। मित्रा के अनुसार ममता बनर्जी सुरक्षित हैं। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच हो रही है। उन्हें शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है। मित्रा ने कहा कि आग लगने के पीछे साजिश हो सकती है।
उन्होंने बताया कि जिस समय घटना हुई, उस समय ममता बनर्जी पहली मंजिल पर कमरे में थीं और वह मिथुन के साथ तीसरी मंजिल पर कमरे में थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 21:12