ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम : भाकपा के वरिष्ठ नेता एबी वर्धन ने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा है कि नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिए वैकल्पिक सरकार के गठन की प्रक्रिया में वह तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को भी सहयोगी बनाने के लिए तैयार हैं।
बर्धन ने बीते दिन कहा कि मेरी यही राय है कि वह एक कारक हो सकती हैं, वह एक घटक हो सकती हैं। समूचा विचार नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर रखने का है। वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता ने कहा कि अगली लोकसभा में वाम दलों की मौजूदगी घटने की संभावना है। बर्धन ने यह भी कहा कि अहम मुद्दा मोदी को बाहर रखने का है और ममता भी इससे इत्तेफाक रखती हैं और इस लिहाज से वह हमारी एक घटक हो सकती हैं। उन्होंने यह भी माना कि अगले लोकसभा चुनाव में वाम दलों की ताकत और कम हो सकती है।
गौर हो कि पश्चिम बंगाल में वाम दलों के 34 सालों के शासन को उखाड़कर तृणमूल कांग्रेस ने सत्ता हासिल की थी। पश्चिम बंगाल के इन दो धुर विरोधी दलों को एक पाले में लाना बेहद मुश्किल है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में वामदलों को पश्चिम बंगाल में 15 सीटें मिली थीं।
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 11:19