ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेकोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बार फिर जुबानी हमला बोला है। इस बार ममता ने मोदी को गुजरात में हुए वर्ष 2002 के दंगे के लिए `दंगाबाज` और `दंगा बाबू` करार दिया है।
गुरुवार को कोलकाता रैली में ममता ने कहा कि मोदी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। दमदम में टीएमसी उम्मीदवार सौगता रॉय के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी मोदी को प्रोजेक्ट करने के लिए जमकर काले धन का इस्तेमाल कर रही है। ममता ने कहा कि अगर सिर्फ पैसा ही काबिलियत हो तो मोदी ही क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी प्रधानमंत्री बनने की सोच सकता है।
ममता ने कहा कि कई बार मोदी बंगाली और गैर बंगाली की बात करते हैं, लेकिन बंगाल के बारे में बात करने वाले वे होते कौन हैं? वो दिल्ली से हैं उनकी जुर्रत कैसे हुई बंगाल के बारे में बात करने की।
मोदी के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा ‘मोदी को प्रधानमंत्री’ बनाने के लिए धन एकत्र कर रही है और कहा कि उनकी पार्टी इस बारे में चुनाव आयोग को लिखेगी।
ममता ने एक चुनावी सभा में कहा, ‘मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कोष गैर कानूनी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास केवल राहत कोष हो सकता है। कोई राजनीतिक दल प्रधानमंत्री के लिए धन कैसे एकत्र कर सकता है।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, May 9, 2014, 10:33