
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में ‘फर्जी पर्वितन’ के भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के आरोप पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि मोदी के शासनकाल में गुजरात की विकास दर में गिरावट आयी है।
ममता ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘गुजरात में नरेन्द्र मोदी द्वारा उनके काल में विकास के बड़े बड़े दावों के विपरीत सच्चाई यह है कि गुजरात में विकास दर उनके दौर में वास्तव में घट गयी है।’ उन्होंने लिखा है, ‘गुजरात की विकास दर 1980-1990 में 14.97 प्रतिशत और 1990-2000 में 12.77 प्रतिशत थी जो 2001-2011 में घटकर 9.82 प्रतिशत रह गयी।’ मोदी ने सिलीगुड़ी में एक चुनावी रैली में कहा था, ‘बंगाल में जब सरकार बदली तो मुझे लगा कि विकास होगा। लेकिन कुछ नहीं हुआ। वे केवल वोट बैंक की राजनीति में लगे हुए हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 23:37