राहुल की तारीफ पर मेनका गांधी ने वरूण की खिंचाई की

राहुल की तारीफ पर मेनका गांधी ने वरूण की खिंचाई कीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: अमेठी के विकास को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की वरुण गांधी ने जो तारीफ की थी वह उनकी मां यानी मेनका गांधी को भी नागवार गुजरी है। मेनका ने कहा है कि वरूण सीधा है और उसे अमेठी की हकीकत का पता नहीं है, इसलिए उसने ऐसा बयान दिया है।

उन्होंने वरुण को सलाह देते हुए कहा कि वरुण को बयान देने से पहले सच्चाई और तथ्यों की जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए थी। मेनका ने कहा मैं अमेठी के विकास के बारे में जानती हूं और वहां 45 साल से कोई विकास नहीं हुआ है।

गौर हो कि एक आश्चर्यजनक बयान देते हुए भाजपा महासचिव वरूण गांधी ने पहले तो अपने चचेरे भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की और जब राहुल ने वरूण द्वारा की गयी अपनी तारीफ को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश की और बीजेपी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी तो वरूण ने आननफानन में अपने सुर बदलते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को किसी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार के समर्थन के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए ।

उत्तर प्रदेश में भाजपा के युवा चेहरे वरूण ने यह कहकर खलबली मचा दी थी कि राहुल अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाओं की स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में अच्छा काम कर रहे हैं । वरूण ने यह भी कहा था कि वह सुल्तानपुर जिले में उसी तरह काम करना चाहेंगे, जिस तरह राहुल अमेठी में कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने यह भी कहा था कि स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाओं की स्थिति बेहतर बनाने के लिए राहुल की तरह काम करने की जरूरत है । वरूण ने राहुल की यह तारीफ उस वक्त की जब वह चंद दिन पहले सुल्तानपुर में शिक्षकों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे । वह सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं ।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 12:36
First Published: Thursday, April 3, 2014, 12:36
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?