मोदी की महत्‍वाकांक्षी योजना को मेनका बताया बेहद खतरनाक

मोदी की महत्‍वाकांक्षी योजना को मेनका बताया बेहद खतरनाकपीलीभीत : भाजपा नेता एवं आवंला से सांसद मेनका गांधी ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की नदियों को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी योजना को ’बेहद खतरनाक’ करार देते हुए दावा किया है कि उन्होंने ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को इस काम से रोका था।

पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही मेनका गांधी ने बुधवार रात यहां उनके स्वागत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस जिले से शुरू होने वाली गोमती नदी को शारदा नदी से जोड़े जाने की संभावना के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि मैंने ही अटलजी को रोका था इससे। मेनका ने कहा कि इसका (नदियों को जोड़ने का) प्रश्न ही नहीं उठता। दुनिया में इससे घटिया कोई स्कीम हो ही नहीं सकती। हर नदी का अपना ईकोसिस्टम (पारिस्थिकी) है, अपनी मछलियां है, अपना पीएच वैल्यू है। यदि आप एक नदी को दूसरी नदी से जोड़ देते है तो दोनो नदियां मर जायेंगी . यह बेहद खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि नहर बनायी जा सकती है और उसकी नियमित सफाई की व्यवस्था हो सकती है, मगर गंगा को गोमती से जोड़ दे तो दोनो ही नदियां मर जायेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि नदियों को जोड़ने के लिए दस से 15 लाख एकड़ जमीन खप जाएगी, इतनी जमीन कहां से आएगी। देश के विभिन्न अंचलों में पानी की जरुरत पूरी करने के लिए नदियों को जोड़ने की अवधारणा सबसे पहले भाजपा नीत राजग सरकार के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी ने की थी और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान अपनी लगभग सभी जनसभाओं में इसका जिक्र करते रहे हैं।
First Published: Thursday, May 15, 2014, 14:15
First Published: Thursday, May 15, 2014, 14:15
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?