खराब सेहत के कारण नहीं लड़ रहा चुनाव: तिवारी

नई दिल्ली : सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि वह खराब सेहत के कारण लुधियाना लोकसभा सीट से इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। तिवारी ने कहा, ‘मैंने पांच साल तक क्षेत्र में काम किया है और खराब स्वास्थ्य के कारण मैं इस बार प्रचार नहीं कर पाता। इसलिए मैंने अपने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया कि मुझे रहने दिया जाए और किसी अन्य को उम्मीदवार बनाया जाए। जहां तक मेरी बात है मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत निराशा हुई है।’

तिवारी को कुछ दिन पहले यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर कांग्रेस ने उनकी जगह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पौत्र रवनीत सिंह को मैदान में उतारा है। विपक्षी दलों ने तिवारी के चुनाव नहीं लड़ने पर चुटकी लेते हुए कहा था कि वह चुनाव से भाग रहे हैं। तिवारी ने उम्मीद जताई कि वह भविष्य में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘यह अंतिम लोकसभा चुनाव नहीं है। भविष्य में मौका मिलेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 00:11
First Published: Friday, March 28, 2014, 00:11
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?