मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी

मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दीनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट के अनुसार, मनमोहन सिंह ने फोन कर मोदी को बधाई दी, जो फिलहाल गांधीनगर में मौजूद हैं।

भाजपा लोकसभा चुनाव में बहुमत की तरफ बढ़ रही है और इसके साथ ही मोदी का मनमोहन सिंह की जगह अगला प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 14:17
First Published: Friday, May 16, 2014, 14:17
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?