भाजपा के कार्य मुल्क की तहजीब के खिलाफ : मनमोहन

भाजपा के कार्य मुल्क की तहजीब के खिलाफ : मनमोहनपीलीभीत : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारों और कार्यो को देश खासकर उत्तर प्रदेश की तहजीब के खिलाफ करार देते हुए पूछा कि क्या हिन्दुस्तान में एक ऐसी पार्टी की सरकार बननी चाहिये जिसने हमेशा देश को बांटने का काम किया है।

प्रधानमंत्री ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि भाजपा के नेता लोकसभा चुनाव को साम्प्रदायिकता के मुद्दों पर मोड़ना चाहते हैं लेकिन हम सभी को राष्ट्रीय मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये। ‘इस बार बहुत बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा यह है कि क्या भारत में एक ऐसी पार्टी की सरकार बननी चाहिये जिसने हमेशा देश को बांटने का काम किया है.. जो साम्प्रदायिक हो, जो दूसरे समुदाय से लड़ाने का काम करती हो।’

उन्होंने हाल में ‘बदला लेने’ का विवादास्पद बयान देने वाले भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह का संदर्भ देते हुए कहा, ‘भाजपा के एक नेता के भाषण को आपने सुना। आपके सामने आज सवाल यह है कि क्या आप इसे बर्दाश्त करेंगे और कब तक बर्दाश्त करेंगे। उत्तर प्रदेश अपनी मिलीजुली संस्कृति के लिये जाना जाता है। यहां एक-दूसरे के धर्म के आदर की परम्परा रही है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि भाजपा के विचार और काम आपकी गंगाजमुनी तहजीब के बिल्कुल खिलाफ हैं।’

सिंह ने भाजपा ने घोषणापत्र पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘भाजपा ने अपना चुनाव घोषणापत्र उस दिन जारी किया जब कुछ राज्यों में मतदान शुरू हो चुका था। इससे पता लगता है कि वह अपनी नीतियों को जनता के सामने रखने में गम्भीर नहीं। उसका चुनाव अभियान एक व्यक्ति पर केन्द्रित है। वे ऐसे वादे कर रहे हैं जिन्हें वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अर्सा बीतने के बाद जहां दुनिया के मुद्दे बदल गये, वहीं भाजपा के घोषणापत्र में वही मंदिर मस्जिद का मुद्दा, वही धारा 370 शामिल है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 13:47
First Published: Saturday, April 12, 2014, 13:47
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?