बहुत से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम, उपनाम समान

नयी दिल्ली : चाहे इसे मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कहिए या फिर संयोग, लोकसभा चुनाव लड़ रहे दर्जनों उम्मीदवारों के नाम या उपनाम मिलते जुलते हैं। वड़ोदरा में निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र बाबूलाल मोदी प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पश्चिमी सीट पर, जहां 10 अप्रैल को मतदान हो चुका है, तीन जरनैल सिंह चुनाव मैदान में थे। इनमें से एक आम आदमी पार्टी से और दो निर्दलीय थे।

बिहार की बांका सीट पर भाकपा और बसपा उम्मीदवारों के एक ही नाम संजय कुमार हैं। सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के मथुरा में भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ इसी नाम की एक निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

केरल की कन्नूर सीट पर तीन के. सुधाकर मैदान में हैं। इनमें एक कांग्रेस से और दो निर्दलीय हैं। पंजाब की भटिंडा सीट पर कांग्रेस के मनप्रीत सिंह और इसी नाम का एक निर्दलीय उम्मीदवार भी है। अन्य सीटों पर ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिनका या तो पहला नाम या फिर उपनाम एक-दूसरे से मिलता जुलता है।

हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ सात कुलदीप मैदान में हैं। राज्य की भिवानी..महेंद्रगढ़ सीट पर दो सतपाल निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में हैं। बिहार के समस्तीपुर में बसपा उम्मीदवार रामचंद्र राम हैं, जबकि लोजपा से रामचंद्र पासवान हैं। गुजरात के बारदोली में भाकपा ने रावलीबेन शंकरभाई को मैदान में उतारा है, जबकि हिन्दुस्तान निर्माण दल ने इस सीट पर रेनियाभाई शंकरभाई चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

कर्नाटक के कोलार में भाजपा से ईएन नारायणस्वामी चुनाव मैदान में हैं, वहीं तीन निर्दलियों के नाम नारायणस्वामी एम, एस नारायणस्वामी तथा एचएन नारायणस्वामी हैं । केरल के कासरगोड़ में तीन करूणाकरण, माकपा के पी. करूणाकरण और दो निर्दलीय करूणाकरण के तथा करूणाकरण पी चुनाव मैदान में हैं।

वायनाड संसदीय सीट पर भाकपा ने सत्यन मुकेरी को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि दो निर्दलियों के नाम सत्यन टी और सत्यन पी हैं। कोझिकोड में माकपा उम्मीदवार का नाम ए विजयराघवन है, जबकि दो निर्दलियों के नाम एम विजयराघवन और के. विजयराघवन हैं।

मध्य प्रदेश में भी इस तरह के उम्मीदवार हैं। दामोह संसदीय सीट पर तीन प्रहलाद आमने सामने हैं। खंडवा में दो निर्दलियों के नाम नंदलाल सिंह चौहान हैं।

महाराष्ट्र के जलगांव में कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश भास्करराव पाटिल हैं, जबकि तीन निर्दलियों के नाम सतीश भास्कर पाटिल हैं। मावल लोकसभा सीट पर तीन लक्ष्मण और दो श्रीरंग बार्नेस चुनाव लड़ रहे हैं।

राजस्थान में अजमेर सीट से भाजपा उम्मीदवार का नाम सनवर लाल जाट है, जबकि राकांपा उम्मीदवार का नाम सनवर लाल है।

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह चुनाव मैदान में हैं, जबकि इस सीट पर दो निर्दलियों के नाम मुकेश कुमार और मुकेश कुमार शाक्य हैं। एटा में भाजपा के राजवीर सिंह के खिलाफ निर्दलीय राजवीर सिंह चुनाव मैदान में हैं।


(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 17:01
First Published: Sunday, April 13, 2014, 17:01
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?