रांची : झारखंड में आज लोकसभा चुनावों के पहले चरण में कोडरमा, लोहरदग्गा, चतरा और पलामू में हो रहे मतदान से ठीक पूर्व चतरा लोकसभा सीट के क्षेत्र में आने वाले लातेहार जिले में नक्सलियों ने श्रृंखलाबद्ध बारूदी सुरंग विस्फोट किये। इसके बाद सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक माइकल एस राज ने बताया कि कल देर रात लगभग डेढ़ बजे लातेहार के बरवाडीह पुलिस थाने के निकट नक्सलियों ने बारूदी सुरंगों में श्रृंखलाबद्ध विस्फोट किये जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों में थोड़ी देर के लिए मुठभेड़ भी हुई। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने कुल छह बारूदी सुरंग विस्फोट किये। नक्सलियों ने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का आह्वान किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 12:49