
रांची : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष द्वारा उनकी पार्टी को सांप्रदायिक बताए जाने पर उन्हें दुख होता है साथ ही उन्होंने माना कि मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने में उनकी ओर से कुछ कमियां रही होंगी।
एक बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, `हम जाति, धर्म और भाषा के आधार पर राजनीति नहीं करते। राजनीति हमारे लिए मानवसेवा और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है।`
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, `हम `वसुधैव कुटुम्बकम` की धारणा में विश्वास करते हैं। मैं स्वीकार करता हूं कि मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने में हमारी तरफ से कुछ कमियां शायद रही होंगी।` राजनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह पार्टी अपने शासनकाल में `साजिश` के तहत मुस्लिम समुदाय को शिक्षा सुविधाओं से वंचित रखा।
राजनाथ ने कहा, `यह अटल बिहारी वाजपेयी थे जिन्होंने मुस्लिमों के लिए हज सुविधा शुरू की।` (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 00:38