सपा सरकार में गुंडे, बदमाशों की मौज: मायावती

सपा सरकार में गुंडे, बदमाशों की मौज: मायावतीरूड़की : बसपा अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडे, माफिया और बदमाशों की मौज होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है।

हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी हाजी इस्लाम के पक्ष में यहां के लिथो प्रेस ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार थी तब कोई दंगा नहीं हुआ लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सपा सरकार के समय प्रदेश में दंगे हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘अब वहां (उत्तर प्रदेश) कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है। सपा सरकार में गुंडे, माफिया और बदमाशों की मौज है।’’ मायावती ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार थी तब उन्होंने दलित समाज के लोगों पर कोई जुल्म नहीं होने दिया और जुल्म करने वालों को जेल के अंदर जाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि बसपा ने सर्व समाज को ध्यान में रखते हुए लोकसभा टिकटों का बंटवारा किया है और अगर क्षेत्र का दलित और मुस्लिम वोट एक हो जाये तो पार्टी प्रत्याशी को कोई नहीं हरा सकता।

हाल में बसपा से निलंबित किये गये उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश और विधायक हरिदास का नाम लेते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि उच्च पदों पर रहते हुए भी ये दोनों दलितों को न्याय नहीं दिला पाये जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया।

मायावती ने साफ किया कि भविष्य में भी दोनों विधायकों को विधानसभा का टिकट नहीं दिया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 19:55
First Published: Friday, May 2, 2014, 19:55
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?