दलित एकजुट होकर करें मतदान : मायावती

फैजाबाद (उप्र) : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वह भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी के लिए किए जा रहे धुआंधार प्रचार के झांसे में न आएं और उन्हें (मायावती) प्रधानमंत्री बनाने के लिए बसपा के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करें।

यहां एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने दलितों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके वोट ‘बंट नहीं पाएं।’ मायावती ने उनसे आग्रह किया कि वह उन्हें प्रधानमंत्री बनाएं और मतदान के दिन बसपा के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करें। नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए मायावती ने उन्हें गुजरात दंगों का जिम्मेदार बताया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 00:40
First Published: Saturday, April 26, 2014, 00:40
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?