
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती 16वीं लोकसभा के चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में 11 अप्रैल को प्रदेश में 2 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
मायावती की पहली जनसभा जिला बरेली में आंवला तहसील की ग्राम भोलापुर स्थित बाबा रामदास पी.जी कालेज में तथा दूसरी जनसभा जिला शाहजहांपुर में निगोही वीसलपुर रोड स्थित कैमुआ पुल के पास मैदान में होगी। मायावती उत्तर प्रदेश में अब तक जिला बिजनौर, अलीगढ, मुजफरनगर, सहारनपुर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत व शामली में बड़ी चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर चुकी हैं। गुरूवार को उन्होंने लखीमपुर खीरी में राजकीय इण्टर कालेज का खेल मैदान और दूसरी जनसभा हरदोई में आईटीआई ग्राउन्ड में जनसभा की। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 08:42