मुस्लिम-दलितों के बीच दूरी बनाने की साजिश में जुटी भाजपा: मायावती

मुस्लिम-दलितों के बीच दूरी बनाने की साजिश में जुटी भाजपा: मायावतीफरूखाबाद : बसपा मुखिया मायावती ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों और दलितों के बीच दूरी पैदा करने की साजिश कर रही है ताकि दलित की बेटी देश की प्रधानमंत्री न बनने पाये।

मायावती ने मैनपुरी के कुरौली क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य दलों की तुलना में बसपा ने ही मुसलमानों और ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा टिकट दिये है।

उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों और मुसलमानों में दूरी पैदा करने की साजिश कर रही है ताकि दलित की बेटी प्रधानमंत्री न बन पाये।

बसपा मुखिया ने यह भी कहा कि यादव जाति के लोग अब पिछडे नही रह गये हैं और पिछडे वर्ग की अन्य जातियों का हक छीन रहे हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके माथे पर 2002 में गुजरात में हुए दंगों का दाग है और उनका प्रधानमंत्री बनना देश हित में नही है।

इससे पूर्व फरूखाबाद में बसपा उम्मीदवार जयवीर सिंह के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने `सांप्रदायिक शक्तियों’को सत्ता से बाहर रखने के लिए मुसलमानों से एकजुट होकर बसपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 19, 2014, 21:53
First Published: Saturday, April 19, 2014, 21:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?