मीरा कुमार की संपत्ति 5 वर्षों में तीन गुनी हुई

मीरा कुमार की संपत्ति 5 वर्षों में तीन गुनी हुई पटना : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के आभूषणों में बढ़ोतरी नहीं हुई है भले ही उनके मूल्यों में बढ़ोतरी हुई है जबकि 2009 के आम चुनावों के बाद से उनकी संपत्ति साढ़े तीन गुनी बढ़ गई। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति की घोषणा 36 करोड़ रुपए से ज्यादा की है।

बिहार के सासाराम (सुरक्षित) लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करते वक्त हलफनामे में उन्होंने बताया कि उनके पास सोने की दो चूड़ियां, हीरे जड़े दो टॉप्स, सोने एवं चांदी की एक-एक अंगूठी, मोती की एक माला जिसमें छोटा हीरा लगा हुआ है। इन सबकी कीमत 3.11 लाख रुपए है।

पिछले पांच वर्षों से इतने ही आभूषण हैं लेकिन सोने के मूल्यों में बढ़ोतरी होने के कारण इनकी कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। वर्ष 2009 में उनकी संपत्ति का कुल मूल्य केवल 10 करोड़ रुपए था और छह वर्षों में यह तीन गुना हो गया है और उनकी संपत्ति का कुल मूल्य 36.49 करोड़ रुपए हो गया है।

68 वर्षीय कुमार ने 2013-14 के लिए भरे आयकर रिटर्न में वार्षिक आय 56.4 लाख रुपए दिखाई थी। हलफनामे के मुताबिक उनके पास पटना और नई दिल्ली में प्लॉट, घर और आवासीय भवन हैं जिनकी कीमत 34.92 करोड़ रुपए है।

कुमार की चल संपत्ति 1.57 करोड़ रुपए, बैंक में जमा राशि 1.46 करोड़ और नकद 25 लाख रुपए हैं। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर में निवेश किया है।

उनके पति मंजुल कुमार की चल एवं अचल संपत्ति 1.97 करोड़ रुपए है और उनके पास केवल दो लाख रुपए नकद है। बैंक में उनके 50 लाख रुपए जमा हैं, एसबीआई और आईओबी के शेयरों में निवेश और आईआईटी दिल्ली के नजदीक आजाद अपार्टमेंट में फ्लैट है। उनके पास इनोवा और ह्यूंडै वेरना गाड़ियां है जिसे उन्होंने 2011 में खरीदा। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 21, 2014, 18:10
First Published: Friday, March 21, 2014, 18:10
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?