चुनाव के बीच कांग्रेस का मुस्लिम कार्ड, OBC कोटे से मुसलमानों को देगी आरक्षण!

चुनाव के बीच कांग्रेस का मुस्लिम कार्ड, OBC कोटे से मुसलमानों को देगी आरक्षण!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने नया दांव खेला है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कांग्रेस ने पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण देने और सभी दलित अल्पसंख्यकों को एससी का
दर्जा देने का वादा किया है।

इस अखबार में छपी खबर के मुताबिक कांग्रेस ने एक पूरक घोषणापत्र जारी कर वादा किया है कि अगर वह फिर सत्ता
में आई तो वह पिछड़े मुसलमानों को ओबीसी कोटे से आरक्षण देने का रास्ता निकालेगी। इसके साथ ही पार्टी ने सभी
दलित अल्पसंख्यकों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने का वादा किया है।

कांग्रेस ने पूरक घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण वाले हिस्से में कहा है कि वह पिछड़े मुसलमानों को ओबीसी कोटे के तहत 4.5 फीसदी आरक्षण देने की दिशा में काम करेगी।

कांग्रेस ने 26 मार्च को मुख्य घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें पिछड़ों मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने का जिक्र था। नए दस्तावेज में विशेष रूप से पिछड़े मुस्लिमों के लिए 4.5 फीसदी आरक्षण की चर्चा है। मनमोहन सिंह की सरकार ने पिछड़े मुस्लिमों को 4.5 फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की थी लेकिन अदालत ने इस पर रोक लगा दी थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, April 25, 2014, 13:45
First Published: Friday, April 25, 2014, 13:45
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?