मिस्त्री ने मोदी को दी सार्वजनिक बहस की चुनौती

मिस्त्री ने मोदी को दी सार्वजनिक बहस की चुनौती वडोदरा : नरेंद्र मोदी के वडोदरा से नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व अपने प्रचार को तेज करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें सार्वजनिक रूप से बहस करने की चुनौती दी है।

मिस्त्री ने यहां कहा कि मैं उन्हें (नरेन्द्र मोदी) वडोदरा में लोगों के सामने स्थानीय एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती देता हूं। मिस्त्री ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जब हम दोनों एक ही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें लोगों और विशेषज्ञों के समक्ष सार्वजनिक बहस के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को दो उम्मीदवारों की बौद्धिक क्षमता जानने में मदद मिलेगी।

भाजपा के घोषणापत्र पर मिस्त्री ने कहा कि मोदी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते समय खाद्य सुरक्षा विधेयक और आर्थिक मुद्दों पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने घोषणापत्र में वस्तु एवं सेवा कर लागू करने के वादे पर भी संदेह जताया। मिस्त्री ने वडोदरा से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है जबकि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बुधवार को अपना पर्चा भरेंगे। आज के लिए सुरक्षा बढ़ाए जाने पर मिस्त्री ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 10:07
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 10:07
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?