
एजल : मिजोरम में लोकसभा की एक मात्र सीट पर आज हुए मतदान में 59.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा । इसी के साथ ही राज्य में विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव भी हुआ जिसमें 75 फीसदी मतदान होने की खबर है ।
चुनाव आयोग के महानिदेशक आशीष श्रीवास्तव ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि मिजोरम की एक मात्र लोकसभा सीट पर आज 59.1 प्रतिशत मतदान हुआ । यह 2009 के लोकसभा चुनाव से करीब नौ फीसदी ज्यादा है । यहां 7 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 1126 मतदान केन्द्र बनाये गये थे जहां तीन उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैद हो गया । उन्होंने बताया राज्य में रांगतुजरे विधानसभा सीट पर उपचुनाव में लोगों ने भारी मतदान किया और मतदान का आकंड़ा 75 फीसदी रहा । विधानसभा की इस सीट पर दो उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मिजोरम लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट 8 विपक्षी दलों का गठबंधन है। इस सीट से कांग्रेस ने वर्तमान सांसद सी एल रूआला को और यूडीएफ ने रॉबर्ट रोमाविया रोयते को टिकट दिया है। आप ने माइकल लालमनजुआला को उम्मीदवार बनाया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 19:09