
देवघर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और गोड्डा से पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया ।
उपसंभागीय मजिस्ट्रेट जे जे समंता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर नरेंद्र मोदी और निशिकांत दुबे के खिलाफ जसीडीह थाने में मामला दर्ज किया गया है। ’ उन्होंने कहा कि इस थानाक्षेत्र के तभा घाट गांव में एक खंभे पर मोदी और दुबे के फोटो वाला एक स्टिकर चिपका मिला।
समंता ने कहा, ‘लेकिन प्रिंटर और पब्लिशर्स के नाम स्टिकर से गायब थे जबकि चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के मुताबिक उसका जिक्र होना अनिवार्य है। ’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 21:46