मोदी की 3डी रैली 11 अप्रैल तक स्थगित

मोदी की 3डी रैली 11 अप्रैल तक स्थगितअहमदाबाद : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की 3डी रैलियों को तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है, जिनमें वह 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन तकनीक के जरिए एक साथ 100 से ज्यादा स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे।

गुजरात के भाजपा पदाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया, ‘3डी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके आयोजित की जाने वाली मोदी की चुनावी रैलियों को तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘रैलियां 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित की गई हैं।’ मोदी को 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके 100 से ज्यादा स्थानों पर एक साथ जनसभाओं को संबोधित करना था। रैलियों में मौजूद लोग इस विशेष तकनीक के सहारे मोदी की होलोग्राफिक छवि को एक साथ देख पाते और उनका भाषण लाइव सुन पाते। मोदी ने 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 19:30
First Published: Monday, April 7, 2014, 19:30
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?